Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Aadhar Card Address Update Online 2024 | आधार कार्ड Address सुधार करे 5 मिनटों में ऑनलाइन : Very Useful

Aadhar Card Address Update Online 2024

अगर आप भी अपना आधार कार्ड का एड्रेस को अपडेट करना चाहते है। या फिर अपने आधार कार्ड का पता को कनेक्शन करना चाहते है। तो आप बड़े ही आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से अपना आधार कार्ड ऐड्रेस कलेक्शन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको कंप्लीट जानकारी बताने वाले है। कैसे आप ऑनलाइन के माध्यम से अपने आधार कार्ड का एड्रेस चेंज एवं सुधार कर सकते है।

साथ ही साथ अगर आप अपने आधार कार्ड में पिता या पति का नाम को सुधार करना चाहते है। तो आसानी से कर सकते है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको आधार करेक्शन के पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है। आप इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे है।

Name of the PostAadhar Card Address Update Online 2024
Type of the PostAddress Update
Name of the PortalMy Aadhar Portal
Address Update ModeOnline
Charges₹50 Per Update
Official WebsiteClick Here

Aadhar Card Address Update Online 2024 से संबंधित जानकारी

जैसे कि आपको पता होगा ग्रामीण क्षेत्रों में मिलने वाले सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आपको बिहार के ग्रामीण क्षेत्र का स्थाई निवासी होना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड का एड्रेस किसी शहर या फिर किसी दूसरे जगह का एड्रेस है। एवं आप अभी जहां रह रहे है। वहां से आप सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते है। तो आपको अपने आधार कार्ड का एड्रेस चेंज एवं अपडेट करना जरूरी होता है। ऐसी स्थिति को देखते हुए आप ऑनलाइन के माध्यम से आधार कार्ड ऐड्रेस सुधार कर सकते है।

ऐसी महिला जिसकी शादी फिलहाल में हुआ है। और वह अपना आधार कार्ड का एड्रेस ससुराल का सुधार करवाना चाहती है। साथ ही साथ पति का नाम आधार कार्ड पर अपडेट करवाना चाहती है। तो घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से आधार कार्ड ऐड्रेस सुधार एवं चेंज करवा सकती है। महिला को भी ग्रामीण क्षेत्र में मिलने वाले योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है। चलिए हम आपको आज के इस महत्वपूर्ण लेख में Aadhar Card Address Update Online 2024 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देते है।

Aadhar Card Address Update Online 2024 के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Voter Identity Card / e-Voter Identity Card
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • Allotment letter of accommodation issued by Central Government / State Government / PSU / regulatory body / statutory body
  • Bank Account Statement / Credit Card Statement  / Post Office Savings Account Statement
  • Disability Identity Card
  • Electricity bill (pre-paid/post-paid bill, not older than 3 months)
  • Gas connection bill (not older than 3 months)
  • Indian Passport
  • Kisan Photo Passbook
  • Life or medical insurance Policy (valid up to 1 year from the date of issue of the Policy)
  • MGNREGA/NREGS Job Card – Photo ID Card /Certificate with photo issued by Central Govt /State Govt
  • Marriage Certificate with or without photograph (along with supporting PoI document of old name if the Marriage Certificate is without photograph)
  • Passbook with photograph issued by Public Sector Bank (as categorised by RBI), duly stamped and signed, along with a supporting certificate from branch manager
  • Photo ID Card /Certificate with photo issued by Central Govt /State Govt- under Bhamashah scheme, Domicile Certificate,  Labour Card etc
  • Prisoner Induction Document (PID) issued by Prison Officer, with signature and seal
  • Property Tax Receipt (not older than 1 year)
  • Ration / PDS Photograph Card / e-Ration Card
  • ST / SC / OBC Certificate issued by Central Government / State Government
  • Scheduled Commercial Bank’s (notified by RBI) Passbook / Post Office Savings Account Passbook (with stamp and signature of issuing official)
  • Standard Certificate by  Gazetted Officer at NACO / State Health Department / Project Director of State AIDS Control Society
  • Standard Certificate by Gazetted Officer Group ‘A’ / EPFO Officer
  • Standard Certificate by MP / MLA / MLC / Municipal Councillor
  • Standard Certificate by Recognized Educational Institution (signed by the Head of Institute, only for the institute students concerned)
  • Standard Certificate by Superintendent/ Warden/Matron /Head of Institution of recognised shelter homes/ orphanages (only children of corresponding institution)
  • Standard Certificate by Tehsildar / Gazetted Officer Group ‘B’
  • Standard Certificate by Village Panchayat Head /President or Mukhiya /Gaon Bura /Village Panchayat Secretary or Revenue Officer or equivalent (for rural areas)
  • Telephone landline bill / post-paid mobile bill / broadband bill (not older than 3 months)
  • Third gender / Transgender ID Card / Certificate issued under the Transgender Persons (Protection of Rights) Act
  • Valid Registered Sale Agreement/Registered Gift Deed in Registrar office/Registered or Non Registered Rent/ Lease Agreement / Leave and License agreement
  • Water Bill (not older than 3 months)
Aadhar card address update online 2024
Aadhar Card Address Update Online 2024

Aadhar Card Address Update Online 2024 कैसे करें

यदि आप भी अपना आधार कार्ड का एड्रेस एवं पिता या पति का नाम कुछ चेंज एवं अपडेट करना चाहते है। तो आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से सुधार करवा सकते है। इसके बारे में हम पूरी जानकारी विस्तार से बताए है। आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप जानकारी को फॉलो करके बड़े ही आसानी से अपने आधार कार्ड एड्रेस एवं पिता /पति का नाम को सुधार कर सकते है।

  • Aadhar Card Address Update Online 2024 के लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई के ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद MyAadhar One Portal for all Online Service का विकल्प मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने My Aadhar का एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। इसमें आपको लॉग इन का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन वाले पेज पर क्लिक करने के बाद आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा। आधार नंबर को डालकर साथ ही साथ कैप्चर कोड को डालकर Login With Otp का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा। जिसे डालकर वेरीफाई कर देना है।
  • उसके बाद आपके सामने आधार कार्ड का सभी सर्विस आ जाएगा।
  • उसके बाद आपको Address Update ऑनलाइन का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • फिर आपको इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताया जाएगा। उसके नीचे एक Proceed To Aadhar Update विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको एड्रेस सुधार का चयन करना होगा। फिर Proceed To Aadhar Update पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद एड्रेस सुधार पेज खुलकर आ जाएगा। साथ ही साथ आप पिता या पति का नाम को भी सुधार कर सकते है।
  • एड्रेस सुधार वाले पेज में मांगे जाने वाले सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको सपोर्टिंग दस्तावेज को अपलोड करना होगा। जो आपका एड्रेस का साक्ष्य दे सके
  • उसके बाद Next का विकल्प मिलेगा। जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अंत में, आपको आधार कार्ड एड्रेस शुल्क ₹50 ऑनलाइन के माध्यम से पेमेंट कर अपना आधार कार्ड एड्रेस सुधार प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।
  • अंत में, आपको Aadhar Card Address Update Online 2024 का रसीद मिल जाएगा। जिसे आप प्रिंट आउट या फिर पीडीएफ में Save का सुरक्षित रख सकते है।
  • आपका आधार कार्ड का एड्रेस सुधार एवं अपडेट 7 दिनों के अंदर हो जाएगा। अपडेट होने के बाद आप ऑनलाइन के माध्यम से अपना आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।

Important Link

More Update Join Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupLink-1 | Link-2
Follow InstagramClick Here
Online Address ChangeClick Here
Status CheckClick Here
Official WebsiteClick Here
10th, 12th Pass JobClick Here
Sarkari YojanaClick Here

निष्कर्ष

हम इस आर्टिकल में Aadhar Card Address Update Online 2024 से संबंधित सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप सरल शब्दों में बताया है। अगर आप भी अपना आधार कार्ड का एड्रेस एवं पिता/ पति का नाम सुधार करना चाहते है। तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित होने वाला है। साथ ही साथ आप इस आर्टिकल को सोशल मीडिया एवं वैसे दोस्तों के पास शेयर करें जो अपना आधार कार्ड का एड्रेस को अपडेट करना चाहते है। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर पूछ सकते है।

Avatar of raushan kumar

About RAUSHAN KUMAR

Raushan Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, Admission and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

1 thought on “Aadhar Card Address Update Online 2024 | आधार कार्ड Address सुधार करे 5 मिनटों में ऑनलाइन : Very Useful”

Leave a Comment