bihar board matric 1st division scholarship 2021 :- आज हम बात करने वाले है। बिहार मैट्रिक ई-कल्याण स्कॉलरशिप 2021 के बारे में, दोस्तों हर साल बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक में पास सभी छात्र-छात्रों को प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। इस साल भी जो छात्र 2021 में मैट्रिक पास किये है। सभी को बिहार स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा। ये राशि बिहार सरकार के द्वारा स्कॉलरशिप के रूप में दिया जाता है। इस स्कॉलरशिप का पूरा डिटेल्स इस पोस्ट में जानने वाले है। जैसे इस का आवेदन कब से स्टार्ट होगा, इस का लास्ट डेट कब तक है, कौन-कौन इस स्कॉलरशिप को भर सकते है।
bihar board matric 1st division scholarship 2021. Bihar Scholarship Online Form 2021. Bihar E Kalyan Scholarship Online form 2021. Bihar Matric Scholarship Online Form 2021. Bihar e kalyan Scholarship Online Kaise Bhare. Bihar Matric E kalyan Scholarship Form Kaise Bhare Online 2021. ekalyan scholarship 2021. ekalyan scholarship online form 2021. ekalyan scholarship form kaise bhare. Mukhyamantri Balak Balika Protsahan Yojana 2021.
bihar board matric 1st division scholarship 2021 :- इसे स्कॉलरशिप को आम भाषा में अनेक नाम से जाना जाता है। जैसे – मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना, ई-कल्याण स्कॉलरशिप, बिहार स्कॉलरशिप, बिहार मैट्रिक ई-कल्याण स्कॉलरशिप, मैट्रिक पास 10000 स्कॉलरशिप, मुख्यमंत्री मैट्रिक प्रोत्साहन राशि योजना, बिहार कन्या उथान योजना, बिहार ई-कल्याण स्कॉलरशिप, बिहार बोर्ड 1st Division स्कॉलरशिप, इत्यादि।
बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक पास सभी छात्र-छात्रों को ई-कल्याण स्कॉलरशिप दिया जायेगा। इस के लिए सभी स्टूडेंट को ऑनलाइन आवेदन देना होगा। आवेदन करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है। या आप ई-कल्याण का ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत 1st या 2nd पास छात्र-छात्रों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट DBT के माध्यम से पैसा भेजा जाता है।
इस स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए मैट्रिक बिहार बोर्ड द्वारा पास होना चाहिए। इस स्कॉलरशिप के लिए लड़का / लड़की दोनों ही इस के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। इस फॉर्म को ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट ekalyan.bih.nic.in या NIC के साईट से ऑनलाइन कर सकते है।
आवेदन प्रक्रिया : bihar board matric 1st division scholarship 2021
सबसे पहले ई-कल्याण स्कॉलरशिप 2021 / मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2021 का फॉर्म फॉर्म भरना चाहते है। तो सबसे पहले ई-कल्याण का ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए Important Link दिया गया है। जिस के मदद से इस स्कॉलरशिप के साईट पर जा सकते है। और किस प्रकार ऑनलाइन आवेदन करना है। नीचे इस का प्रक्रिया बताया गया है।
सबसे पहले Important Link के माध्यम से स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन का वेबसाइट पर जाये।
ऊपर दिए गए सभी डिटेल्स को भरे।
रजिस्ट्रेशन नंबर मैट्रिक मार्कशीट के अनुसार डाले।
जन्म तिथि को भी मैट्रिक मार्कशीट के अनुसार भरे।
फिर आप को Captcha Code डाल कर लॉग इन पर क्लिक करे।
फिर आप के सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल कर आएगा। इस में अपना मोबाइल नंबर डालना है। जिससे की OTP Verify किया जाये।
रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को डाल कर Verify करे।
आप का फॉर्म लॉग इन हो जायेगा। और WELCOME कर के आप का नाम आएगा। उस के नीचे अपडेट बैंक डिटेल्स, अपलोड इनकम सर्टिफिकेट, Finalize Application का आप्शन आएगा।
सबसे पहले आप को अपडेट बैंक डिटेल्स पर क्लिक करना है।
आप के सामने स्टूडेंट का नाम, पिता एवं माता का नाम भरा हुआ आएगा।
आप को आधार को Verify करना है। जिस प्रकार आप का नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर आप के आधार कार्ड में होगा उसी तरह आप को डालना होगा आधार Verify में।
उस के बाद आप को बैंक का डिटेल्स को डालना होगा। जैसे – बैंक अकाउंट नाम, IFSC Code, बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा।
उस के बाद Save वाले आप्शन पर क्लिक के Save करे। फिर होम-पेज पर जाये।
यहाँ आप को Income Certificate अपलोड करना होगा। यानि की आय प्रमाण-पत्र को अपलोड करना होगा।
आय प्रमाण-पत्र स्टूडेंट या पिता किसी के नाम से होगा चाहिए।
वार्षिक आय 1.5 लाख तक होना चाहिए।
आय प्रमाण-पत्र का साइज 400 KB के अन्दर स्कैन कॉपी होना चाहिए।
Declare वाले आप्शन पर क्लिक करके और आप Preview पर क्लिक करे Preview में अपना पूरा डिटेल्स को मिला ले।
फिर आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म फाइनल सबमिट करे।
नोट :-ध्यान रहे फाइनल सबमिट के बाद कुछ भी सुधर नहीं होगा। Preview में पूरा डिटेल्स को अच्छे से मिला ले।
ऊपर दिए गए फाइनल सबमिट फॉर्म को प्रिंट जरुर ले। और इसे अच्छे से रखे।
e kalyan matric 1st division scholarship 2021, e kalyan matric 1st division scholarship, e kalyan bihar 10th, e kalyan bihar 10th pass, e kalyan bihar matric scholarship 2021, e kalyan matric scholarship bihar, bihar board matric 1st division scholarship 2021, e kalyan scholarship sudhar kaise kare, e kalyan scholarship ka paisa kab aayega 2021, e kalyan scholarship ka online kab hoga 2021.
E Kalyan Scholarship Application Form Kaise Bhare?
Online Mode
E Kalyan Toll-Free Number Kya Hai?
E Kalyan Toll-Free Number – 0612-2215323
E Kalyan Email Id Kya Hai?
E Kalyan Email Id – mkuy.nic@gmail.com
bihar board matric 1st division scholarship 2021
About RAUSHAN KUMAR
Raushan Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, Admission and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.
resultbihar.com सरकारी वेबसाइट नहीं है, और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय या विभाग से कोई संबंध है।
यह ब्लॉग एक व्यक्तिगत प्रयास है, जो उन लोगों की सहायता के उद्देश्य से बनाया गया है, जो सरकारी योजनाओं के बारे में सही और सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। हमारी टीम पूरी कोशिश करती है कि आपको हर लेख में सटीक और अद्यतित जानकारी मिले, लेकिन इसके बावजूद त्रुटियों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
हर लेख में संबंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट का उल्लेख किया गया है, और हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जानकारी को सत्यापित करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का भी उपयोग करें। यदि आपको हमारे किसी लेख में कोई त्रुटि दिखे, तो कृपया
हमें सूचित करें, ताकि हम इसे सुधार सकें।