Bihar Character Certificate Online 2022 | बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन फॉर्म 2022 : Very Useful Link

हेलो दोस्तों! आप सभी का स्वागत है। हमारे वेबसाइट में, आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है। Bihar Character Certificate Online 2022 के बारे में, हम जानेंगे कैसे आप ऑनलाइन के माध्यम से अपना Bihar Character Certificate कैसे बनवा सकते है। बिहार चरित्र प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करने का तरीका और वेबसाइट दोनों को बदल दिया गया है। इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बात करने वाले है। चरित्र प्रमाण-पत्र ऑनलाइन कैसे करना है।

अगर आप बिहार के निवासी है। और आप पढ़ाई कर रहे है, या फिर नौकरी करना चाहते है, प्राइवेट या सरकारी, आर्मी रैली में जाना चाहते है, या किसी भी सरकारी नौकरी के लिए या फिर आप बैंक, लोन, किसी प्रकार का लाइसेंस, संस्था खोलना चाहते है। तो चरित्र प्रमाण-पत्र (Character Certificate) की जरूरत पढ़ता है। तो आप समझ गए होगे की चरित्र प्रमाण-पत्र बनाना कितना जरुरी होता है। इस आर्टिकल में Character Certificate बनाने का पूरा ऑनलाइन प्रक्रिया बताया गया है।

Bihar Character Certificate Online 2022 :- चरित्र प्रमाण-पत्र Service Plus Bihar (RTPS) के वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर के बनवा सकते है। इसे ऑनलाइन की सिस्टम कर के अब पहले की अपेक्षा बहुत ही आसन कर दिया गया है।, चरित्र प्रमाण-पत्र ऑनलाइन करने के बाद आप के अपने नजदीक थाना से कॉल आएगा। फिर आप को Verification करने के लिए थाना में जाना होगा, उस के 2-4 दिन बाद आप का चारित्र प्रमाण-पत्र (Character Certificate) बन जाता है। ऑनलाइन के माध्यम से ही चरित्र प्रमाण-पत्र को डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते है।

Bihar Character Certificate Online 2022
Bihar Character Certificate Online 2022

Bihar Character Certificate Online 2022 :- चरित्र प्रमाण पत्र एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है जो की किसी भी व्यक्ति का आधिकारिक रूप में चरित्र या कैरेक्टर को प्रमाणित करता है इस चरित्र प्रमाण पत्र में व्यक्ति की आपराधिक घटना में शामिल होने की जानकारी की अलावा उसके व्यक्तित्व की सभी जानकारी दी जाती है जिससे पता चलता है की व्यक्ति कैसा है और उसका व्यवहार दूसरे की साथ कैसा है।

Bihar Character Certificate Online 2022
Name Of The Post Bihar Character Certificate Online 2022
Type Of The Post Bihar Character Certificate
Application Apply Mode Online
Beneficiary People Of Bihar
Service By Service Plus Bihar (RTPS)
Official Website serviceonline.bihar.gov.in

Character certificate क्या है?

Character certificate एक ऐसा सर्टिफिकेट है। जो साफ-सुथरे चरित्र को प्रमाणित करता है। और हमारे कैरेक्टर को को भी दर्शता है। और यह ये भी बताता है। की किसी भी प्रकार का किसी कानूनी केस तो नहीं है। यह चरित्र प्रमाण पत्र (Character certificate) पुलिश के द्वारा पूरी तरह से जाँच कर के ही इस सर्टिफिकेट को बनाया जाता है।

चरित्र प्रमाण पत्र के उपयोग

  • पासपोर्ट हेतु आवेदन / Application for passport
  • शस्त्र लाइसेंस / Arms license
  • सार्वजनिक उपक्रमों से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के लाइसेंस, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी इत्यादि के लाइसेंस / Various types of licenses related to public sector undertakings, licenses of petrol pump, gas agency, etc.
  • विभिन्न सरकारी विभागों/निगमों/निकायों में संविदा/ठेका पर काम / Work on bid/contract in various government departments/corporations/bodies
  • बैंक अथवा सरकारी संस्थाओं से ऋण लेते समय इस आशय की सूचना दिया जाना / Intimation while taking loan from bank or government institutions.
  • सरकारी सेवा में स्थाई/अनुबंध के आधार पर नौकरी / Government service on permanent/contract basis
  • किसी भी प्रकार के सरकारी सहायता प्राप्त करने वाले एन०जी ०ओ०/संस्था में ऐसे व्यक्ति के पदधारक होने पर सरकारी सहायता या कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने पर विचार करना / Consideration of providing government assistance or contract to person posted in any type of government aided NGO/organization
  • अन्य कोई कार्य जिसके लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा पुलिस सत्यापन प्रतिवेदन को आवश्यक समझा जाए / Any other work for which Police Verification Report may be considered necessary by the competent authority

किस किस जिला में Character certificate ऑनलाइन स्टार्ट है?

नीचे जिला का लिस्ट दिया गया है जिस जिला में चरित्र प्रमाण-पत्र (Character certificate) का ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट है

  1. अररिया (ARARIA)
  2. अरवल (ARWAL)
  3. औरंगाबाद (AURANGABAD)
  4. बांका (BANKA)
  5. बेगूसराय (BEGUSARAI)
  6. भागलपुर (BHAGALPUR)
  7. भोजपुर (BHOJPUR)
  8. बक्सर (BUXAR)
  9. दरभंगा (DARBHANGA)
  10. गया (GAYA)
  11. गोपालगंज (GOPALGANJ)
  12. जमुई (JAMUI)
  13. जहानाबाद (JEHANABAD)
  14. कैमूर ( भभुआ ) (KAIMUR (BHABUA)
  15. कटिहार (KATIHAR)
  16. खगड़िया (KHAGARIA)
  17. किशनगंज (KISHANGANJ)
  18. लखीसराय (LAKHISARAI)
  19. मधेपुरा (MADHEPURA)
  20. मधुबनी (MADHUBANI)
  21. मुंगेर (MUNGER)
  22. मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR)
  23. नालंदा (NALANDA)
  24. नवादा (NAWADA)
  25. पश्चिम चम्पारण (PASHCHIM CHAMPARAN)
  26. पटना (PATNA)
  27. पूर्वी चंपारण (PURBI CHAMPARAN)
  28. पूर्णिया (PURNIA)
  29. रोहतास (ROHTAS)
  30. सहरसा (SAHARSA)
  31. समस्तीपुर (SAMASTIPUR)
  32. सारण (SARAN)
  33. शेखपुरा (SHEIKHPURA)
  34. शिवहर (SHEOHAR)
  35. सीतामढी (SITAMARHI)
  36. सिवान (SIWAN)
  37. सुपौल (SUPAUL)
  38. वैशाली (VAISHALI)

Important Document new

  • Aadhar Card
  • Bank Passbook
  • Ration Card
  • Education Qualification Certificate
  • Domicile Certificate
  • Driving License
  • Birth Certificate
  • Passport Size Photo
  • Passport
  • आवेदन करने के लिए किसी एक दस्तवेज देना होगा।

How to Apply : Bihar Character Certificate Online 2022

  • सबसे पहले आपको गूगल में Service Plus Bihar टाइप करना होगा। और ऑफिसियल वेबसाइट जाना होगा
  • आपको होमपेज पर “गृह विभाग की सेवाएं” के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर “आचरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन” करने पर क्लिक होगा
  • फिर आप को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आ जायेगा। आप को पूरा डिटेल्स डालना होगा।
  • आवेदन को पूरी तरह से भरने के बाद आवेदन को सबमिट करे।
  • फिर आपको भरे हुए फॉर्म को फिर से चेक करना है। और अगर आपने सभी जानकारी सही से भरा है तो अब आपको “Attach Annexure” पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आप को डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
  • और फाइनल सबमिट करना होगा। फिर आप फाइनल प्रिंट जरुर दे या PDF को सुरक्षित रखे। 
Important Link
Online Apply Click Here
Check Status Click Here
Download Character certificate Click Here
Offical Website Click Here
10th/12th Jobs Click Here

Bihar Character Certificate Online 2022

Join Social Media (ResultBihar.com)
Whatsapps Group Youtube
Telegram Facebook
Instagram Shop Site

FAQ : Bihar Character Certificate Online 2022

  1. How to Make Character Certificate in Bihar ?
      Ans :- Those candidates who wants to make Character Certificate in Bihar they can apply online on the official website of Service Plus Bihar.
  2. What is the Official Website to Make Character Certificate Bihar ?
      Ans :- The official website to make Character Certificate of Bihar – serviceonline.bihar.gov.in

Bihar Character Certificate Online 2022

About RAUSHAN KUMAR

Raushan Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, Admission and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

प्रिय पाठकगण,
resultbihar.com सरकारी वेबसाइट नहीं है, और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय या विभाग से कोई संबंध है।

यह ब्लॉग एक व्यक्तिगत प्रयास है, जो उन लोगों की सहायता के उद्देश्य से बनाया गया है, जो सरकारी योजनाओं के बारे में सही और सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। हमारी टीम पूरी कोशिश करती है कि आपको हर लेख में सटीक और अद्यतित जानकारी मिले, लेकिन इसके बावजूद त्रुटियों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

हर लेख में संबंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट का उल्लेख किया गया है, और हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जानकारी को सत्यापित करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का भी उपयोग करें। यदि आपको हमारे किसी लेख में कोई त्रुटि दिखे, तो कृपया हमें सूचित करें, ताकि हम इसे सुधार सकें।