Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Ekalyan Inter Scholarship 2021 || Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2021 | Very Useful

Ekalyan Inter Scholarship Online Form 2021 New

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान प्रोत्साहन योजना (इंटरमीडिएट ) 2021

Resultbihar.com

  • Scholarship Information :-Mukhyamantri Kanya Uthan Yojana & Mukhyamantri Balika (Inter) Protsahan Yojana, bihar inter scholarship 2021, Inter Pass Girl Scholarship 2021, bihar scholarship 2021 online For Inter Pass Candidates. Full Notification Read Before Online Apply. bihar board 12th 1st division scholarship 2021.
  • बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मैं कैबिनेट द्वारा स्वीकृति कर दिया गया है जो भी बालिका 2021 में इंटर पास करेंगे उनको बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इंटर पास अविवाहित छात्राओं को ₹25000 देने का निर्णय लिया गया है
Important Date Application Fee
  • Online Apply Date :- July 2021
  • Online Apply Last Date :- Coming Soon
  • All Cast Free
Educational Qualification ekalyan
  • Inter Pass 2021 (इंटर पास स्टूडेंट)
  • Unmarried Female Student (अविवाहित लड़की)
  • Female students resident of Bihar (बिहार का निवासी)
Required Documents ekalyan
  • Inter Marksheet
  • Aadhar Card
  • Student Bank Passbook
  • Mobile Number
  • Etc…
About Ekalyan

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान  योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित होने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में अविवाहित छात्रों द्वारा NIC के पोर्टलो पर सूचनाओं को अंकित किए जाने के संबंध में 

  1. एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने एवं छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री बालिका (इन्टरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्शिक इन्टरमीडिएट परीक्षा, में उत्तीर्ण सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में एकमुश्त ₹25,000 / -(पचीस हजार) मात्र दिया जाना है। यह राशि सीधे पात्र लाभुकों के खाते में DBT के माध्यम से अन्तरित की जायेगी।
  2. पात्र लाभुकों को ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि उनके खाते में अन्तरित करने हेतु NIC द्वारा एक पोर्टल का निर्माण किया गया है। जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2021 में उत्तीर्ण सभी कोटि की छात्राओं की जिलावार एवं संस्थानवार विवरण अपलोड कर दिया गया है।
  3.  तदालोक में सभी पात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे NIC के द्वारा विकसित ऑनलाईन पोर्टल को www.ekalyan.bih.nic.in/edubihar.aspx के माध्यम से खोलकर अपने से संबंधित सभी सूचनाओं की जाँच कर लें कि अंकित सूचनाऐं सही हैं अथवा नहीं | इसके अलावा उक्त पोर्टल में Login करने के पश्चात् रिक्त कॉलम में वांछित सूचनाओं यथा अपना बैंक खाता नं0 (Bank Account Number), बैंक शाखा का नाम (Branch Name), आई0एफ0एस0सी0 कोड (IFSC Code) से संबंधित सूचना आदि को अंकित किया जाना है, साथ ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक इन्टरमीडिएट परीक्षा, 2021 में उत्तीर्ण छात्राओं को अपने अविवाहित होने का प्रमाण पत्र NIC के द्वारा विकसित ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
  4.  NIC के द्वारा विकसित ऑनलाईन पोर्टल को Login करने के लिए छात्रा/ लाभुक के पास संबंधित परीक्षा का पंजीयन संख्या के साथ जन्मतिथि अथवा इन्टरमीडिएट परीक्षा 2021 में हासिल किये गये कुल प्राप्तांक की आवश्यकता पड़ेगी। 
  5. ध्यान रहे कि बैंक खाता पात्र छात्रा के अपने नाम से खुला होना चाहिए तथा यह खाता राश्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बिहार में अवस्थित किसी शाखा में संचालित होना चाहिए। 
  6. इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं को अंकित किये जाने क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने पर विशेष ध्यान रखा जाये | प्रयास किया जाए की सूचनाओं को अंकित किये जाने का कार्य निजी अथवा घरेलू मोबाईल / लैपटॉप / कम्प्यूटर आदि के माध्यम से किया जाय।
  • किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए मोबाइल नंबर – 8292825106,7004360147,9570646070,
  • Email Id – mkuy.nic@gmail.com

MY Youtube Channel

Important Links Ekalyan
Scholarship Status Check-2020 Click Here
Dist Wise Summary List Click Here
Online Apply New Coming Soon
1st Division Scholarship List 2021 Coming Soon
साईट डाउन रहने पर फॉर्म भरे (Night Me Apply Kare) Click Here
Applicant Status  Click Here
Offical Website Click Here
Matric (10th) Payment Status Click Here
National Scholarship Online Click Here

***Ekalyan Inter Scholarship Online Apply 2021***

Inter 1st Division Scholarship 2021 | 12th 1st Division Scholarship 2021 | Bihar Board 12th 1st Division Scholarship 2021 | 12th pass scholarship 2021 Bihar | 12th scholarship 2021 Bihar board | inter scholarship 2021 | e Kalyan inter scholarship 2021 | e Kalyan 12th scholarship 2021 | e Kalyan 12th pass scholarship 2021 | inter 1st division scholarship 2021

Ekalyan
Ekalyan

➡  कौन कौन Ekalyan Inter 1st Division Scholarship 2021 के लिए ऑनलाइन कर सकते है ?

जो लड़की इस बार 1st Division से 12th पास हुए हैं वही अप्लाई कर सकते हैं

➡ कब से शुरू होगा Ekalyan Inter 1st Division Scholarship 2021

June 2021 में ऑनलाइन शुरू होगा|

➡ किसी प्रकार का गलती होने पर दिए गए Offical Email या नंबर पर Contact कर सकते है|

Avatar of raushan kumar

About RAUSHAN KUMAR

Raushan Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, Admission and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

5 thoughts on “Ekalyan Inter Scholarship 2021 || Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2021 | Very Useful”

Leave a Comment

प्रिय पाठकगण,
resultbihar.com सरकारी वेबसाइट नहीं है, और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय या विभाग से कोई संबंध है।

यह ब्लॉग एक व्यक्तिगत प्रयास है, जो उन लोगों की सहायता के उद्देश्य से बनाया गया है, जो सरकारी योजनाओं के बारे में सही और सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। हमारी टीम पूरी कोशिश करती है कि आपको हर लेख में सटीक और अद्यतित जानकारी मिले, लेकिन इसके बावजूद त्रुटियों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

हर लेख में संबंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट का उल्लेख किया गया है, और हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जानकारी को सत्यापित करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का भी उपयोग करें। यदि आपको हमारे किसी लेख में कोई त्रुटि दिखे, तो कृपया हमें सूचित करें, ताकि हम इसे सुधार सकें।