Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2024 | 12वीं पास बंपर भर्ती इंडियन एयर फोर्स : Very Useful

Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2024

अगर आप भी 12वीं पास है। और काफी समय से जब की तलाश कर रहे है। ऐसे में आपके लिए भर्ती निकाल कर आ रही है। जो इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर वायु के पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो टोटल 2500 रिक्त पदों पर यह भर्ती 8 जुलाई 2024 से शुरू होने वाला है। अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 तक रखा गया है। इसका आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते है। जिसका संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है। आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंतिम तक जरूर पढ़े।

Name of the PostIndian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2024
Type of the PostRecruitment
Name of the Recruitment AgencyIndian Air Force
Name of the BoardCentral Airmen Selection Board (CASB)
Name of the Job PostAgniveer vayu (02/2025)
Total Post2500
Application Apply Date08 जुलाई 2024
Application Apply Last Date28 जुलाई 2024
Application Apply ModeOnline
Official WebsiteClick Here

भारतीय वायु सेना इंडियन एयर फोर्स के द्वारा 10 जून 2024 को ही इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसमें 2500 रिक्त पदों पर इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर के पदों पर 8 जुलाई 2024 से लेकर 28 जुलाई 2024 तक आवेदन फॉर्म भरने का तिथि को निर्धारित किया गया है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती का आवेदन करना चाहते है। वे निर्धारित तिथि के अनुसार अपना आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर ले, आवेदन करने से संबंधित सभी जानकारी को इस आर्टिकल में सरल शब्दों में बताया गया है। आप बड़े ही आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से अपने आवेदन फार्म प्रक्रिया को पूरा कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथि

  • आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि :- 8 जुलाई 2024
  • आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि :- 28 जुलाई 2014

आवेदन शुल्क

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क सभी जाति के लिए 550 रुपया रखा गया है। जिसे आप सभी उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन शुल्क को जमा करना होगा।

उम्र सीमा की जानकारी

  • उम्मीदवार का जन्म तिथि 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए
  • अधिकतम उम्र सीमा 21 वर्ष रखी गई है।

एजुकेशन क्वालीफिकेशन

साइंस सब्जेक्ट

Candidates should have passed Intermediate/ 10+2/ Equivalent examination with Mathematics, Physics and English from Education Boards recognized by Central, State and UT with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English.

OR

Passed Three years Diploma Course in Engineering (Mechanical/Electrical/Electronics / Automobile / Computer Science/ Instrumentation Technology / Information Technology) from Central, State and UT recognized Polytechnic Institute with 50% marks in aggregate and 50% marks in English in Diploma Course (or in Intermediate/Matriculation, if English is not a subject in Diploma Course).

OR

Passed Two years Vocational Course with non-vocational subject viz. Physics and Mathematics from Education Boards recognized by Central, State and UT with 50% marks in aggregate and 50% marks in English in Vocational Course (or in Intermediate/ Matriculation if English is not a subject in Vocational Course).

(b) Other Than Science Subjects

Passed Intermediate/ 10+2/ Equivalent Examination in any stream/subjects from Education Boards recognized by Central, State and UT with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English.

OR

Passed two years Vocational Course from Education Boards recognized by Central, State and UT with minimum 50% marks in aggregate and 50% marks in English in Vocational Course (or in Intermediate/Matriculation if English is not a subject in Vocational Course).

  • Note – 1: Candidate eligible for Science Subjects examination (on the basis of Intermediate/10+2) are also eligible for Other than Science subjects examination and would be given an option of appearing in both Science and Other than Science subjects examination in one sitting while filling up the online registration form.
  • Note – 2: Education Boards recognized by Central, State and UT as on date of registrations shall only be considered,
  • Note – 3: Exact aggregate Percentage of marks before decimal as written in the marks sheet of 10+2/ Intermediate/ Equivalent Examination/ Three years Diploma Course/ Two years Vocational Course OR calculated as per the rules of concerned Education Board/Polytechnic Institute shall only be considered (For example 49.99% should be taken as 49% and not to be rounded off to 50%).

फिजिकल की जानकारी

ऊंचाई

  • Male का ऊंचाई कम से कम 152.5 सेमी होना चाहिए।
  • Female का ऊंचाई कम से कम 152 सेमी होना चाहिए।

चेस्ट

  • Male का छाती की लम्बाई 77 cms होना चाहिए एवं फूलाने के बाद 5 cms बढ़ाना चाहिए।
  • Female का छाती की लंबाई निश्चित नहीं किया गया है। हालांकि फूलने के बाद 5 cms बढ़ना चाहिए।

अन्य जानकारी

  • इस भर्ती के लिए दौड़ प्रक्रिया 1.6 किलोमीटर रखा गया है। जिसमें पुरुष उम्मीदवारों का 7 मिनट एवं महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इस भर्ती के लिए केवल पुरुष उम्मीदवारों को 10 पुश-अप, 10 सिट-अप और 20 स्क्वैट्स भी पूरा करना होगा।
Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2024
Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2024

Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2024 का आवेदन कैसे करे

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर का फॉर्म को अगर आप भरना चाहते है। तो आप बड़े ही आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से इसका आवेदन कर सकते है। जिसका स्टेप बाई स्टेप जानकारी नीचे बताया गया है। जिसे आप फॉलो करके आसानी से अपना Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2024 का फॉर्म को ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा भर सकते है।

स्टेप-1 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2024 का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा।
  • होम पेज पर आने के बाद आपको Agniveer Vayu Intake 02/2025 का रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा। जिस पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस पेज में मांगे जाने वाले सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर देना है। उसके बाद Register का विकल्प मिलेगा। जिस पर क्लिक करना है।
  • अंत में, आपको Registration के समय दिये गए मोबाइल एवं ईमेल आईडी पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।

स्टेप-2 लॉगिन एवं ऑनलाइन आवेदन

  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके सामने एक लॉगिन का विकल्प मिलेगा। प्राप्त यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से पोर्टल में लॉगिन कर लेना है।
  • उसके बाद आपके सामने Application Form खुलकर आ आयेगा। जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • इसके बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके जेपीजी या पीडीएफ फॉर्मेट में साइज के अनुसार अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क को ऑनलाइन के माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से पेमेंट करना होगा।
  • अंत में, आपको फाइनल सबमिट का विकल्प मिलेगा। जिस पर क्लिक करके आप अपना आवेदन फार्म का अंतिम रूप दे सकते है। इसके पश्चात आवेदन की रसीद मिल जायेगा। जिसे आपको प्रिंट आउट या फिर पीडीएफ में सेव कर सुरक्षित रख लेना है।

Important Link

More Update Join Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupLink-1 | Link-2
Follow InstagramClick Here
Online ApplyClick Here
LoginClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
10th, 12th Pass JobClick Here
Sarkari YojanaClick Here

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हम Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2024 से संबंधित सभी जानकारी जैसे- आवेदन करने की तिथि, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा की जानकारी एवं आवेदन करने का ऑनलाइन प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप इस आर्टिकल में सरल शब्दों में बताया गया है। अगर आपके लिए आर्टिकल लाभदायक साबित होता है। तो आप इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर पूछ सकते है। हम शीघ्र ही इसका जवाब देंगे।

About RAUSHAN KUMAR

Raushan Kumar is a passionate blogger with a deep interest in providing the latest information on jobs, education, scholarships, Admission and government schemes. His mission is to empower his readers with the knowledge they need to achieve their goals and lead fulfilling lives.

Leave a Comment

प्रिय पाठकगण,
resultbihar.com सरकारी वेबसाइट नहीं है, और न ही इसका किसी सरकारी मंत्रालय या विभाग से कोई संबंध है।

यह ब्लॉग एक व्यक्तिगत प्रयास है, जो उन लोगों की सहायता के उद्देश्य से बनाया गया है, जो सरकारी योजनाओं के बारे में सही और सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। हमारी टीम पूरी कोशिश करती है कि आपको हर लेख में सटीक और अद्यतित जानकारी मिले, लेकिन इसके बावजूद त्रुटियों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

हर लेख में संबंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट का उल्लेख किया गया है, और हम आपसे अनुरोध करते हैं कि जानकारी को सत्यापित करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का भी उपयोग करें। यदि आपको हमारे किसी लेख में कोई त्रुटि दिखे, तो कृपया हमें सूचित करें, ताकि हम इसे सुधार सकें।