अररिया की आरती-छोटू की लव स्टोरी की आवाज पूरी बिहार में गूंज रही है|
हालांकि लड़की यानी छोटू की प्रेमिका आरती माना कर रही थी कि नहीं आइये पर आरती की भाभी ने कॉल करके बुलाया और सदी की दिया झांसा और उसके बाद लड़के को यानी छोटू को करेंट यानी कि बिजली की झटका देकर कर दिया गया हत्या।।
इसमें साफ साफ कहा जा रहा है कि लड़की की भाई पिता और साथ दरिंदों को फाँसी की सजा दी जाने की सभी जनता की मांग किया जा रहा है। और साथी हैं आरती की भी यहीं मांग है कि हमारे प्रेमी यानी छोटू की हत्यारों को फांसी सजा दी जाए।
इस बीच छोटू की हत्या के एक दिन पहले आरती से हुई उसकी बात का ऑडियो लगातार वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में आरती काफी चिंतित दिख रही है। वह डरकर बात कर रही थी।
बिहार के अररिया जिले में हर युवाओं के बीच इस काल रिकार्डिंग का प्रेषण हो चुका है। इंटरनेट मीडिया के सभी प्लेटफार्म ने छोटू-आरती की लव स्टोरी की इस आवाज को अमर कर दिया है।
छोटू अपने नानी घर यानि की अपने प्रेमिका आरती के घर गया था| और आरती के घर आरती की भाभी शादी करने के लिए बुलाई थी| उसी भी रात में छोटू को बिजली का झटका दे कर छोटू को मौत कर दिया गया है|